नालंदा : रबड़ स्टाम्प दुकान की आड़ में हथियार तस्करी का खुलासा, भारी मात्रा में हथियार के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
प्रणय राज
https://youtu.be/jwKEzSsghxU
नालंदा के बिहार थाना पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से दो हथियार तस्कर को हथियार और भारी मात्रा में ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
बताया जाता है कि एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि रबड़ स्टांप दुकान के नाम पर अवैध हथियार का कारोबार हो रहा है. सूचना के आधार पर एसटीएफ और बिहार थाना पुलिस ने देर शाम बिहार शरीफ के गुफा पर में छापेमारी की 3 देसी कट्टा, 91 कारतूस चार मोबाइल और एक छुरी के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों में बिहार शरीफ के अली नगर निवासी शत्रुघ्न प्रसाद के पुत्र टिंकू कुमार पटना जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के कढ़रा गांव निवासी द्वारका चौधरी के पुत्र चंद्रमौली चौधरी शामिल है.
मालूम हो कि मुंगेर में कुछ दिनों पहले बरामद हथियारों के बाद एसटीएफ द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. एस टी एफ का यह करवाई भी उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है. जबकि टिंकू के पिता शत्रुघ्न प्रसाद रबड़ स्टांप के दुकान के नाम पर लंबे समय से अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त रहे हैं. पूर्व में भी इनकी गिरफ्तारी अवैध हथियार और कारतूस के साथ हो चुकी है.
Comments are closed.