Abhi Bharat

सीवान : देशरत्न के पैतृक गांव जीरादेई में नव निर्मित थाना भवन का हुआ उद्घाटन

संदीप यति

https://youtu.be/CEeWcPRVIhI

सीवान में मंगलवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के पैतृक गांव जीरादेई में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के सौजन्य से नव निर्मित ग्रेड 3 थाना भवन का उद्घाटन एसपी नवीन चंद्र झा ने किया.

इस अवसर पर पुलिस कर्मियों व लोगों को संबोधित करते हुये एसपी ने कहा कि थाना भवन नये लुक में सज धज कर सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसके निर्माण से कर्मियों को कार्य करने में तो सहूलियत होगी ही साथ ही उनके रहने के लिए आवास की भी व्यवस्था है. इसी उद्देश्य से भवन बनवाया गया है. उन्होंने कहा कि जीरादेई के लोग काफी समझदार व शांतिप्रिय हैं. लोगो किसी भी तरह की कठिनाई न हो इसके लिए पुलिस विभाग हमेशा तत्पर रहता है.

बता दें कि वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच एसपी नवीन चंद्र झा ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया. मौके पर एएसपी कांतेश कुमार मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी अमन समीर के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, अंचलाधिकारी, बीडीओ व जीरादेई  थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजुद रहे.

You might also like

Comments are closed.