सीवान : महाराजगंज में किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना
शाहिल कुमार
सीवान के महाराजगंज प्रखण्ड क्षेत्र के कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार और बिहार सरकार के किसान विरोघी नीतियों को लेकर सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित गांधी शांति उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद धरना दिया.
धरना को संबोधित करते हुए प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष प्रशुराम सिंह ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश हैं. हमारी अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित हैं. किसानों की आर्थिक स्थिति तभी मजबूत होगी जब केन्द्र सरकार किसानों के फसल का उचित दाम दिलाने का मजबूत नीति का निर्माण करे. किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार को लेकर एक 15 सूत्री स्मार पत्र सौपा गया.
इस धरना कार्यक्रम में जिला महासचिव रमेश उपाध्याय, जगदीश सिंह, विजयशंकर द्विवेदी, शमशाद आलम, महम्मद आलम, सुरेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद, मैनूदिन अंसारी, राजेन्द्र सिंह, निजामूदिन अंसारी, मोहन यादव, ध्रुप यादव, उमाशंकर प्रसाद, विनोद युदव साबिर मियां आदि उपस्थित थे.
Comments are closed.