Abhi Bharat

पटना : बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तिथियों की घोषणा की, 6 से इंटर और 21 फरवरी से होगी मैट्रिक की परीक्षा

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/JEv1UGH6mJw

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया है. शुक्रवार को बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी और 16 फरवरी तक चलेगी जबकि 21 फरवरी से 28 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी.

बता दें कि 19 से 25 सितंबर तक मैट्रिक के फॉर्म भरे गए थे जबकि 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक इंटर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरे गए थे. इस साल 13 लाख 97 हजार 336 छात्रों ने वार्षिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. गौरतलब है कि इस साल हुई बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे. 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई थी.

वहीं बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 2020 के रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. इस बार नौवीं कक्षा में ही छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. दिवाली-छठ की लंबी छुट्टी के बाद आज से सरकारी स्कूल खुल गए हैं. आज से ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म छात्रों के बीच बांटा जाएगा. छात्रों से फॉर्म भरवाने के बाद स्कूल द्वारा ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपलोड किया जाएगा. बोर्ड ने इसकेलिए स्कूलों को छ: दिसंबर तक का समय दिया है.

You might also like

Comments are closed.