Abhi Bharat

सीवान : कंप्यूटर के यूपीएस में शॉट-सर्किट से साइबर कैफे में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख

शाहिल कुमार

https://youtu.be/6a5OPXkc2RA

सीवान के महाराजगंज शहर के सिंघौता दालदरी बाजार स्थित साईबर दुनिया कैफे में शुक्रवार को कम्प्युटर के यूपीएस में शॉट सर्किट होने से आग लग गयी. जिसमें लाखों की सम्पति जल कर खाक हो गयी.

घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि दालदरी बाजार स्थित बबन शर्मा के मकान में साइबर दुनिया के नाम से साइबर कैफे चल रहा था, जहा रात्री में करीब 8 बजे के आसपास दुकानदार अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया. रात करीब 1 बजे के आसपास जो दुकान के उपर रह रहे मकान मालिक के परिजनों को आग की धूआ से नींद खुली तो नीचे देखा तो दुकान से आग की लपटें और धूआ निकल रहा हैं. परिजनों ने शोर मचाया और बांस के सहारे परिजन बगल के खण्डहरनुमा मकान में उतर कर अपनी जान बचायी. तत्काल परिजनों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी.

अग्निशामक दस्ता और मुहल्लेवासियों के सहयोग से घंटो मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया. जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान में रखें साइबर कैफे की सारी उपकरण जल कर राख हो गया थी. दुकानदार राजु यादव ने बताया कि दुकान में पाँच लैपटॉप तथा कई कीमती एलीडी व एलसीडी सहित करीब सभी तरह की समान जल कर राख हो गये है.

इस आगलगी घटना से लगभग तीन लाख रूपये की क्षति हुई हैं. वहीं मकान मालिक ने बताया कि आग लगी की घटना से मकान को भी क्षति पहुची हैं. मकान के कई हिस्सों मे आग की लपटें से दरार हो गया है. वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंच कर जाँच पड़ताल की.

You might also like

Comments are closed.