बाढ़ : रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर बच्चे की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने किया रेल ट्रैक जाम
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/TCbSdG9wcZs
बाढ़ रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गोमती के पास गुरुवार को पटना झाझा पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक छः वर्षीय बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो गयी. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए रेलवे ट्रैक को जाम कर जमकर हंगामा किया.
बता दें कि मृत बच्चे की पहचान अनुभव कुमार के रूप में हुई, जो लदमा गांव निवासी दीपक कुमार का पुत्र बताया गया. ग्रामीणों का कहना था कि यहां ओवर ब्रिज नहीं रहने से भी घटनाएं बराबर होते रहती है.
वहीं परिजनो नेे मुआवजे की मांग करते हुए रेलवे ट्रैक पर शव रखकर घंटो प्रदर्शन किया. जिससे करीब 2 घंटे घंट अप और डाउन लाइनों की रेल सेवा ठप रही और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्लेटफार्म पर यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो गई आप और डाउन दोनों लाइन बंद होने से यात्रियों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Comments are closed.