दुमका : सांसद निशिकांत दुबे के ‘गुरुजी’ के खिलाफ बयानबाजी को लेकर राजनीति गरमायी
दुमका में कवि गुरु ट्रेन के उद्धघाटन के दौरान सांसद निशिकांत दुबे के ‘गुरुजी’ के खिलाफ बयान के बाद राजनीति गरमा गई है. झामुमो विधायक नलिन सोरेन ने भाजपा से निशिकांत दुबे को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे माफी मांगे.
दरअसल, शनिवार को दुमका में कविगुरु एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के मौके पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के मुंह में कालिख पोतने का बयान दिया था. इसके बाद से झामुमो कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है.
रविवार को कई कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने निशिकांत दुबे का पुतला फूंका. उनका कहना है कि शिबू सोरेन का अपमान वे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
इधर, शिकारीपाड़ा के झामुमो विधायक नलिन सोरेन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजपा से निशिकांत दुबे को बर्खास्त करने की मांग की है.
उनका कहना है कि झारखंड राज्य को अलग करने में अहम भूमिका निभाने वाले एकमात्र नेता के खिलाफ ऐसी टिप्पणी बर्खास्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे माफी मांगे.
Comments are closed.