गोपालगंज : एनआरआई के घर मे चोरी, चोरों ने लाखों रुपये नकदी समेत सात लाख के जेवर पर किया हाथ साफ

सुशील श्रीवास्तव
https://youtu.be/UlGOBukyV8I
गोपालगंज में हाल के दिनों में चोरी की वारदात बढ़ गयी है. बेख़ौफ़ चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखो रूपये का सामान लेकर फरार हो जा रहे है. घटना उचकागांव थानाक्षेत्र के मनबोध परसौनी का है. जहां चोरो ने एनआरआई के घर में घुसकर लाखो रूपये नगदी सहित करीब 07 लाख रूपये के गहने और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. चोरी किये सामान को बाद में चोरो ने गाँव के बाहर खेत में फेक दिया. और कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक उचकागांव थानाक्षेत्र के मनबोध परसौनी के रहने वाले रविंदर सिंह विदेश में रहते है. उनके छोटे भाई दिल्ली में किसी कंपनी का निदेशक भी है. उनके घर में चोरो ने प्रवेश किया. और घर की अलमीरा , सूटकेस सहित हर चीजो को खोलकर पुरे घर की तलाशी ली. और घर में रखे लाखो रूपये नगदी, लाखो रूपये के गहने और कीमती सामान, कपडे लेकर फरार हो गए.
पीड़ित परिजनों के मुताबिक सभी सामान और नगदी मिलकर करीब 07 लाख रूपये के सामान की चोरी हुई है. चोरी के दौरान घर के सभी सदस्य दूसरे कमरे में सोये हुए थे. जिसके बाद चोरो ने घर का दरवाजा खोलकर इस वारदात को अंजाम दिया. चोरी के सामान गाँव के बाहर धान की खेत में फेके हुए थे. जिसमे सूटकेस और कुछ पुराने कपडे शामिल थे. बाकी कीमती सामान और कपडे चोर अपने साथ लेकर चले गए. उचकागांव पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Comments are closed.