Abhi Bharat

गोपालगंज में घास काटने गये बच्चे के पैर फिसलने से नदी में डूबकर मौत

अतुल सागर

गोपालगंज में घास काटने के दौरान पानी भरे गहरे गड्ढे में पैर फिसलकर गिरने से एक 13 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हो गयी. घटना गुरूवार को कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदाहा गाव की है. वहीं मृतक के शव को देर रात भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

मृतक बच्चे का नाम संदीप कुमार है. वह कुचायकोट के शीतल बरदाहा निवासी हरेन्द्र यादव का बेटा था. जानकारी के मुताबिक संदीप कल गुरुवार को घास काटने के लिए शीतल बरदाहा गाव के बाहर चवर में गया हुआ था. वहा चवर में पहले से ही कुछ बच्चे पानी भरे गड्ढे में नहाते हुए खेल रहे थे. घास काटने के दौरान 13 वर्षीय संदीप भी पानी में नहाने के लिए जैसे ही उतरा उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चल गया. डूबने की सुचना के बाद कल दिनभर परिजन गहरे पानी में शव की तलाश करते रहे लेकिन, उसका शव नहीं मिला. फिर देर रात बड़ी मुश्किल से परिजनो ने शव की तलाश कर उसे गहरे पानी से बाहर निकाला.

वहीं घटना की सुचना मिलने के कुचायकोट थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच मृत्तक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

 

You might also like

Comments are closed.