चाईबासा : सदर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में अवैध पटाखा बरामद, जुआ खेलते तीन लोग गिरफ्तार

संतोष वर्मा
चाईबासा में मंगलवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार और सदर पुलिस उपाधीक्षक अमर कुमार पांडेय द्वारा विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई.
छापामारीअभियान के दौरान न्यू कॉलोनी नीमडीह में एक घर से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किया गया. वहीं छापामारी को लेकर शहर के पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मची है. वहीं तीन जुआड़ियों को भी जुआ खेलते रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा.
बता दें कि दीपावली को देखते हुए चाईबासा पुलिस सदर थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान मंगलवार को तीन युवक जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया. इस अभियान में हनुमान मंदिर, गाड़ी खाना के पीछे स्थित बस्ती से तीन युवकों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया इनके पास से कुल 870 रूपया बरामद किए गए हैं.
Comments are closed.