बाढ़ : किशोरी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट, एक घायल पीएमसीएच रेफर
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ थाने के अंतर्गत भटगांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है. घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
घर के सामने किशोरी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर अवैध शराब के धंधे वालों ने मजदूर पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मजदूर को गंभीर स्थिति में बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
जख्मी ने बताया कि वह बोन मिल अकबरपुर में काम करता है. काम कर घर के पास आया उसके घर के सामने अवैध शराब के धंधेबाज उत्पात मचा रहे थे. उसके घर की बच्ची के साथ में अभद्र व्यवहार किया, जिसका विरोध करने पर उन्होंने हमला किया. मना करने पर उस में सभी ने मिलकर जमकर मारपीट कर दी. घायल व्यक्ति के सर और नाक पर गंभीर चोट है. वही व्यक्ति की पिटाई से उसके परिजन काफी गुस्से में हैं.
Comments are closed.