जमशेदपुर : साइबर अपराधों को रोकने के लिए महानगरों की तर्ज पर साइबर थाना का आईजी ने किया उद्घाटन
अविजित अधर्जी
झारखंड भर में तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराधों को रोकने के लिए महानगरों की तर्ज पर यहां भी साइबर थाना की शुरुआत की गई है. हालांकि पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर स्थित बिष्टुपुर में जिला का यह पहला साइबर क्राइम थाना खोला गया है,अब इसकी शुरुआत होने से साईबर क्राइम के मामलों के उदभेदन करने में मदद मिलेगी.
रांची जोन के आईजी नवीन कुमार ने इस थाना का गुरुवार को विधिवत रूप से शुभारंभ किया, मौके पर जिले के एसएसपी, सिटी एसपी समेत कई डीएसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. वैसे अब इस थाना के खुल जाने से साइबर क्राइम के मामलों को सुलझाने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी. थाना में आधुनिक उपकरणों से लैस एक लैब स्थापित की गई है. जिसकी मदद से साइबर क्राइम के आरोपियों को ढूंढने में आसानी होगी.
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में साइबर अपराध तेजी से बढ़ोत्तरी हुई हैं जो पुलिस के लिए तो सरदर्द बनी हुई ही है इसके साथ ही साइबर क्राइम के शिकार हुए लोग भी ऐसे मामलो से काफी परेशान है. पिछले कुछ समय मे ऐसे कई मामले सामने आए है. जिसमे एटीएम कार्डधारियों को फोन करके शातिर लोगों ने छलपूर्वक उनसे पासवर्ड हासिल किया और उनके बैंक खातों से गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर दिया. लगातार जानकारी के अभाव में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. अब साइबर क्राइम थाना की मदद से इस तरह के अपराधों पर अब सख्त कार्रवाई और नियंत्रण हो सकेगा. साथ ही लोग ठगी का शिकार होने से बचेंगे.
इधर, आईजी नवीन कुमार ने बताया कि साइबर थाना में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणियां, अश्लील तस्वीरें प्रस्तावित करने जैसे मामलों की शिकायतें भी ली जाएंगी और मामले भी दर्ज किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से आरोपी पकड़कर कठघरे में खड़े किए जा सकेंगे ऐसे में साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकेगा.
Comments are closed.