सीवान : डीएलएड ओडीएल केंद्राधीक्षक को उपलब्ध कराई गई प्रोविजनल एडमिट कार्ड की सूची
चमन श्रीवास्तव
सीवान में डीएलएड ओडीएल सर्वशिक्षा अभियान के सत्र 2013-15 ABCD तथा विश्व बैंक संपोषित सत्र 2016-18 व सत्र 2017-19 के वैसे परीक्षार्थी, जिनका ऑनलाइन आवेदन संबंधित प्रशिक्षण संस्थान से हुआ है और किसी भी सेमेस्टर का एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के ऑनलाइन पोर्टल पर निर्गत नहीं हो पाया है, उन्हें एससीईआरटी संबद्ध बिहार विद्यालय परीक्षा नियंत्रक विभाग ने बड़ी राहत दी है.
एससीईआरटी के निदेशक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर डायट सीवान की प्राचार्या सविता कुमारी ने पत्र जारी कर संबंधित केंद्रधीक्षको को एडमिट कार्ड की सूची उपलब्ध करा दी है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के आधार पर संबंधित परीक्षार्थियों को प्रोविजनल एडमिट कार्ड उपलब्ध कराई जा रही है. इसके आधार पर अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोविजनल एडमिट कार्ड वैसे अभ्यर्थियों को जारी किया जा रहा है जिन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भरा है. वहीं ऑनलाइन फॉर्म के वंचित अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं देने का आदेश भी जारी किया. साथ ही इसकी एक-एक प्रति एससीईआरटी के निदेशक व बिहार विद्यालय परीक्षा नियंत्रक विभाग को भी उपलब्ध करा दी गई है.
उल्लेखनीय है कि ओडीएल की परीक्षा 31 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है और 27 नवंबर तक चलेगी. इस हेतु जिले में इस्लामियां हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज व वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है.
Comments are closed.