Abhi Bharat

चाईबासा : राष्ट्रीय एकता दिवस पर दौड़े जिलावासी, सरदार बल्लभ भाई पटेल की 9 फीट की आदमकद प्रतिमा स्थापित

संतोष वर्मा

https://youtu.be/I_I56JAA1Nc

चाईबासा में बुधवार को देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार पटेल की जयंती पर चाईबासा के पुराना डीसी कार्यालय चौक के पास 9 फीट उंची उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण भाजपा सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने किया.

मौके पर कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह, उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी क्रांति कुमार सहित सभी सरकारी विभाग के अधिकारी कर्मी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं रंगबिरंगी पोशाक में शामिल हुए. भारता माता की जय, वंदे मातरम के गगनभेदी नारों के बीच भाजपा सांसद ने सरदार की आदमकद प्रतिमा का आनावरण किया, साथ ही अब इस चौक का नाम लौह पुरूष सददार पटेल रखने की प्रशासनिक घोषणा की गई.

इसके पूर्व सरदार के जंयती पर पोस्ट ऑफिस चौक के पास राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाजपा सांसद ने सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी और लगभग दो किमी की दौड लगायी गयी.

You might also like

Comments are closed.