Abhi Bharat

नालंदा : अवैध पटाखा गोदाम पर एसडीओ और सेल टैक्स का छापा, लाखों रुपये के पटाखा जब्त

प्रणय राज

https://youtu.be/R05QAfUIT5k

नालंदा में बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी और सेल टेक्स के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीपनगर थाना इलाके के राणाबिगहा गाँव स्थित एक अवैध पटाखा गोदाम में छापेमारी कर करीब 15 से 20 लाख रुपए मूल्य के भंडारण किए विभिन्न कंपनियों के पटाखा को बरामद किया है.

जाँच के बाद पटाखों को जप्त करते हुए गोदाम को सील कर दिया गया. यह गोदाम में लहेरी थाना इलाके के लहेरी मोहल्ला निवासी सुनील कुमार का बताया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी जी पी अग्रवाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दीपावली को लेकर दीपनगर के राणाबिगहा गाँव में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से पटाखों को भंडारण किया जा रहा है. इसी सूचना पर एक टीम बनाकर इस गोदाम में छापेमारी की गई तो छापेमारी दल को देखते ही गोदाम का मालिक सुनील कुमार मौके पर से फरार हो गया. जाँच के दौरान इनके पास भंडारण सहित किसी भी प्रकार का कोई लाइसेंस नहीं है। बरामद किए गए पटाखों की कीमत लगभग 15 से 20 लाख रुपए मूल्य के है. किसी भी प्रकार के लाइसेंस नहीं रहने के कारण गोदाम को सील कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में राज्यकर संयुक्त आयुक्त विजयलक्ष्मी, सदर डीएसपी मो इमरान परवेज, दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एसआई पिंकी प्रसाद के अलावे पुलिस बल के जवान शामिल थे.

गौरतलब है कि सोहसराय के खासगंज मोहल्ले में पिछले 22 मार्च को अबैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 7 लोगों की मौत हो गयी थी. इसके बाद जिलाप्रशासन ने जिले में पटाखा निर्माण और भंडारण करने वालों पर नजर बनायी हुई है. इसी को लेकर आज यह छापेमारी की गयी. सबसे चौकाने वाली पहलू यह है कि इस गोदाम में किसी भी प्रकार के सुरक्षा के कोई भी न तो उपकरण थे न ही व्यवस्था ऐसे में अगर इस गोदाम में अगर आग लग जाती तो कई घरों को तबाह कर डालती.

You might also like

Comments are closed.