बाढ़ : एशिया रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनी स्वीटी, घर वापसी पर हुआ भव्य स्वागत
ब्रजकिशोर पिंकू
https://youtu.be/DK9vDiRuhDM
एशिया वीमेन्स सेवेन ए साइड रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब हासिल करने के बाद मंगलवार को वापस बाढ़ लौटी स्वीटी कुमारी का बाढ़ रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत हुआ.
बता दें कि स्वीटी कुमारी के स्वागत में सैकड़ों की संख्या में लोगो स्टेशन पर पहले से खड़े थे. जैसे ही विक्रमशिला ट्रेन रूकी भारत माता की जय के नारे लगने लगे. लोगों ने स्वागत में बैंड बाजे के साथ भारत माता की जय के नारों के साथ स्थानीय लोगों ने उसे फूल माला से लाद दिया. वहीं स्थानीय महिलाओं ने आरती उतार और नारियल फोड़ कर उसका स्वागत किया.
गौरतलब है कि ब्रुनेई में 21 अक्टूबर को सम्पन्न हुई एशिया वीमेन्स सेवन ए साइड रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में पटना जिला के बाढ़ की स्वीटी को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. उक्त बातों की जानकारी रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के सचिव पंकज ज्योति ने दी. स्वीटी भारतीय टीम का हिस्सा थी जो आठ देशों के बीच हुई टूर्नामेंट में से पांचवें स्थान पर रही. स्वीटी बिहार के पटना जिला के बाढ़ की रहने वाली है. उसके बेहतर प्रदर्शन से पूरे शहर में चारो तरफ खुशी का माहौल है. खेल सम्पन्न के बाद अपने घर बाढ़ लौटने पर रेलवे स्टेशन पर ही मुलाकात करने वालो का तांता लग गया. वहीं अपने स्वागत में खड़े सभी लोगों को धन्यवाद करते हुए स्वीटी कुमारी ने कहा कि और भी लड़कियां जो रग्बी फुटबॉल में आगे खेलना चाहती है उनको वह जरूर सहायता करेगी.
Comments are closed.