Abhi Bharat

बेगूसराय : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने पूर्व राजद सांसद मो शहाबुद्दीन और उनकी पत्नी हेना शहाब का उदाहरण देकर खुद को बताया निर्दोष

पिंकल कुमार

https://youtu.be/muPO_rxXwjY

बेगूसराय के मंझौल में सोमवार को प्रतिबंधित हथियार बरामदगी मामले में फरार चल रहे पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा कोर्ट में अपने आत्मसमर्पण के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सीवान के पूर्व बाहुबली राजद सांसद मो शहाबुद्दीन और उनकी पत्नी हेना शहाब का नाम लिया.

चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि जब शहाबुद्दीन पकड़ाए तो उसमें हेना शहाब का नाम नहीं आया जबकि उनके घर स्व हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था. उन्होंने कहा कि मुज़फ्फ़रपुर शेल्टर होम मामले में कहीं भी उनका नाम नहीं था.

मामले में सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के 50 दिन बाद गिरफ्तार एक अभियुक्त की पत्नी के बयान पर मेरा नाम जोड़ा गया. वहीं उन्होंने अपना नाम जोड़ने और अपनी पत्नी के मंत्री पद जाने के लिए खुले तौर पर मीडिया को जिम्मेवार बताया. जब पत्रकारों ने उनके घर से प्रतिबंधित हथियार मिलने की बाबत सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनके घर पर उनको पत्नी और उनकी बगैर उपस्थिति के छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस जिसका चाहे नाम जोड़ सकती है और जिसका चाहे हटा सकती है. उन्होंने सीवान जिले के पूर्व सांसद डॉ मो शहाबुद्दीन का उदाहरण देते हुए कहा कि पुलिस ने शहाबुद्दीन को पकड़ा और उनकी पत्नी हेना शहाब का केस में नाम तक दिया. वहीं उन्होंने पुलिस और न्यायालय की कार्रवाई पर अपनी संतुुुष्टि भी जतायी.

गौरतलब है कि मुज़फ्फ़रपुर शेल्टर होम में नाबालिग लड़कियों के साथ अत्याचार मामले में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के घर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई थी. छापेमारी के उपरांत घर से बरामद 50 जिंदा कारतूस को लेकर चेरियाबरियारपुर थाने में सीबीआई के डीएसपी द्वारा कांड संख्या 143/18 के तहत आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया गया था. उक्त मामले में फरार चल रहे पूर्व मंत्री के पति चंद्रशेखर वर्मा ने सोमवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण के उपरांत न्यायालय ने चंद्रशेखर वर्मा को पुलिस अभिरक्षा में 6 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में मंडल कारा बेगूसराय भेज दिया.

You might also like

Comments are closed.