पटना में उप मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों पर किया हमला
अभिषेक श्रीवास्तव
रेल घोटाला मामले में चौतरफा रूप से घिरने पर बौखलाए सूबे के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को अपने सुरक्षाकर्मियों से पत्रकारों पर हमला करा दिया. पटना सचिवालय में तेजस्वी यादव से सवाल पूछने पर उनके सुरक्षाकर्मियों ने न सिर्फ पत्रकारों से बदसलूकी की बल्कि उनके साथ मारपीट भी कर डाली.
बताया जाता है कि रेल घोटाला मामले में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तेजस्वी यादव को चार दिनों के अंदर अपना तथ्य प्रस्तुत किये जाने के दिए गये अल्टीमेटम के बारे में पटना के कुछ पत्रकारों ने बिहार सचिवालय में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक कर बाहर निकले उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से उनका पक्ष जानने की कोशिश की. जिसके बाद तेजस्वी नाराज हो गये और उनके इशारे पर उनके सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई कर डाली. एक पत्रकार को उप मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने गर्दन में हाथ डाल कर घसीटते हुए उसे सीढियों से नीचे धकेल दिया. वहीं छुड़ाने के लिए गये बिहार के चर्चित टीवी न्यूज़ चैनलों के कई अन्य पत्रकारों के साथ भी डिप्टी सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की. इस पुरे वाकये के दौरान तेजस्वी यादव वहां खड़े रहें और अपने सुरक्षाकर्मियों को मना तक नहीं किया.
बता दे कि रेल घोटाला मामले में उप मुख्यमंत्री के फंसने के बाद उनके इस्तीफे की हो रही लगातार मांग पर बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को चार दिनों के अन्दर अपना तथ्य पेश करने का अल्टीमेटम दिया है.
Comments are closed.