बाढ़ : 16 वर्षीया किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पुलिस कर रही है मामले की जांच
ब्रजकिशोर पिंकू
बाढ़ में शनिवार को एक16 वर्षीया किशोरी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. घटना सालिमपुर थाना क्षेत्र के करौता बिगहा पर गांव की है, जहाँ घर मे सो रही 16 वर्षीय इंटर की छात्रा पूजा उर्फ खुशबू की घर मे ही संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी और बगल के कमरे में सो रहे परिजनों को पता भी नहीं चला. मृतिका के पिता विजेंदर कुमार पेशे से ग्रामीण चिकित्सक हैं और वह खुशबू के नाम से क्लिनिक भी चलाते हैं.
इस संदर्भ में मृतिका के पिता विजेंद्र कुमार ने बताया कि उसने दो शादी कर रखी है. पहली पत्नी के मौत हो जाने के बाद दूसरी शादी दीपनगर नालंदा जिला निवासी कविता देवी के साथ कई वर्षों पूर्व में की थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही कविता पति विजेंद्र कुमार से जमीन अपने नाम करने को लेकर झगड़ा करती रहती थी और उसके परिवार वाले रामप्रीत और शैलेंद्र पासवान भी बार बार धमकी देते थे. शक है कि मेरी बेटी खुशबू की हत्या इन्ही लोगों ने गला दबाकर की है और उसके चेहरे पर जख्म के निशान भी हैं.
पुलिस सारे मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान में जुटी हुई है. लेकिन दूसरी तरफ हत्या की घटना को लेकर पूरा इलाका गमगीन हो चुका है. मामला प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आ रही थी. लेकिन अभी तक जख्म के निशान के बारे में पुलिस भी कुछ बोलने से मना कर रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है जहां पोस्टमार्टम के बाद हत्या की गुत्थी सुलझेगी.
Comments are closed.