Abhi Bharat

बाढ़ : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री ने एनटीपीसी में किया अस्पताल का उद्घाटन व सभागार का शिलान्यास

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/QZk4FrRMlfQ

बाढ़ में शनिवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने एनटीपीसी परियोजना परिसर में बने अस्पताल का उद्घाटन एंव सभागार भवन का शिलान्यास किया. वहीं उन्होंने एनटीपीसी सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट परिसर का निरीक्षण भी किया.

बता दें कि केंद्रीय स्वतंत्र प्रभार विद्युत नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा भारत सरकार मंत्री राजकुमार सिंह हेलीकॉप्टर से एनटीपीसी वार्ड पहुंचे. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई. मंत्री ने परियोजना परिसर में बनाया गया अस्पताल का भी उद्घाटन किया वहीं दूसरी तरफ ऑडिटोरियम का भी शिलान्यास किया. पुरे वैदिक मंत्र द्वारा सभागार का उदघाटन हुआ. मंत्री आर के सिंह ने नारियल फोड कर और ईट रख कर शिलान्यास किया.

इस अवसर पर एनटीपीसी के सभी पदाधिकारी गण एवं कर्मचारी मौजूद थे. इसके बाद एनटीपीसी में अंदर परियोजनाओं का निरीक्षण किया. उनके आने की तैयारी काफी दिनों से चल रही थी जगह-जगह एनटीपीसी परिसर में बैनर लगाए गए.

You might also like

Comments are closed.