सीवान : जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह ने खुले मंच से मीडिया को दी धमकी, कहा-जितना छाप लो, दिखा लो कुछ बिगड़ने वाला नहीं

अभिषेक श्रीवास्तव
https://youtu.be/Ob-PRtpaCWw
सीवान में बड़हरिया के जदयू विधायक श्यामबहादुर सिंह ने खुले मंच से शराब पीने और नाचने की बात स्वीकारी है. वहीं उन्होंने मंच से ही मीडिया को चुनौती भी दी कि मीडिया चाहे उनके बारे में कितना भी छाप ले, दिखा दे उनका टिकट कटने वाला नहीं. श्यामबहादुर सिंह ने अपना यह मंतव्य गुरुवार को आयोजित दलित महादलित सम्मेलन में अपने अभिभाषण के दौरान प्रकट किया.
बता दें कि गुरुवार को सीवान के गांधी मैदान में जदयू के दलित-महादलित सारण प्रमंडलीय सम्मलेन का आयोजन किया गया था. जहां जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह के साथ पूर्व मंत्री अशोक चौधरी, श्याम राजक, मंत्री महेश्वर हजारी सं तोष कुमार निराला सहित जदयू के 11 शीर्ष नेताओं व छपरा, सीवान और गोपालगंज के सांसद- विधायक ने शिरकत किया.
वहीं मंच से बड़हरिया विधायक श्याम बहादुर सिंह ने पहले तेजश्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा की चाचा की चिंता ना करें बल्कि पहले अपने पापा लालू प्रसाद की चिंता करें. उन्होंने कहा कि अब लालू प्रसाद की छाती की बाती (हड्डी) टूटेगी. वहीं उन्होंने खुद के बारे में थोड़ा बहुत पी लेने और नाचने की बात बताते हुए मीडियाकर्मियों की तरफ आंखे और उंगली दिखाते हुए कहा कि उनका कुछ बिगड़ने वाला नहीं है. उन्होंने हाल हीं में खुद के का वायरल हुए वीडियो के बारे में बताया कि वह तरवारा में हुए जागरण के डांस का वीडियो है, जहां जाने पर लोगो के कहने के कारण उन्होंने नाच किया. उन्होंने आरसीपी सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि टिकट देने का काम इनका है.
वहीं इस बारे में मीडियाकर्मियों ने जब जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह से सवाल किया तो उन्होंने इसे मीडिया का खेल बताते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. आरसीपी सिंह ने कहा कि श्यामबहादुर सिंह कभी न तो शराब पीते हैं और ना ही कभी नाचते हैं. उन्होंने साफ तौर पर ये भी कहा कि पार्टी द्वारा श्यामबहादुर सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं होगी.
Comments are closed.