पाकुड़ : पंचायत समिति की बैठक का प्रमुख ने किया बहिष्कार, बैठक में अधिकारियों के नही पहुंचने का लगाया आरोप
मक़सूद आलम
पाकुड़ प्रखंड परिसर स्थित सभाकक्ष में मासिक पंचायत समिति की बैठक का प्रखंड प्रमुख डोली मालतो, उप प्रमुख मिस्बाहुल आलम सहित पंचायत समिति सदस्यों ने बहिष्कार किया.
प्रमुख डोली मालतो ने कहा कि मासिक बैठक में पदाधिकारी नदारद रहते हैं. जिस कारण प्रखंड में चल रहे विकास योजनाएं सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी नही मिल पाती है. उन्होंने कहा कि बुधवार की बैठक में बीडीओ के अलावे एकाध पदाधिकारी ही पहुंच पाए थे बाकी एक भी अधिकारी नही पहुंचे थे. इधर उप प्रमुख मिस्बाहुल आलम ने कहा कि कई बार बैठक में अधिकारियों को हर हाल में पहुंचने का निर्देश दिया गया था ताकि प्रखंड में चल रही योजनाओं एवं कमियों के बारे में अधिकारियों के समक्ष रख सके परंतु हमलोगों की बातों को अधिकारी अनसुनी करते हैं. पदाधिकारियों का खौफ जनप्रतिनिधि से खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि इसकी लिखित शिकायत डीसी सहित पंचायती राज्य विभाग को किया जाएगा.
मौके पर पंचायत समिति सदस्य ओबैदुर रहमान, अब्दुल अलीम, महिरूद्दीन शेख, जशमुद्दीन शेख,बोदरुल शेख, सुल्तान शेख व अख्तर शेख आदि मौजूद थे.
Comments are closed.