सीवान के पूर्व नप उपाध्यक्ष व श्रीराम जन्म महोत्सव समिति के सचिव भृगुनाथ प्रसाद का निधन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में श्री राम जन्म महोत्सव समिति के सचिव और नगर परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष भृगुनाथ प्रसाद नहीं रहें. सोमवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ राजेन्द्र पथ स्थित उनके अपने आवास पर उनका निधन हो गया. 75 वर्षीय भृगुनाथ प्रसाद लम्बे समय से बीमार चल रहे थे.
भृगुनाथ प्रसाद के निधन से श्री राम जन्म महोत्सव समिति के कार्यकर्त्ताओं के साथ साथ पुरे सीवान जिले में शोक की लहर दौड़ गयी है. उच्च विचार और सादा जीवन जीने वाले भृगु नाथ प्रसाद पुरे सीवान जिले में लोकप्रिय थे. वे सीवान नगर परिषद् के उपाध्यक्ष रह चुके थे. अपने नगर परिषद् उपाध्यक्ष कार्यकाल में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की टिकट से सीवान सदर विधान सभा सीट से चुनाव भी लड़ा था. जिसमे वे अपने प्रतिद्वंदी अवध बिहारी चौधरी से बहुत ही कम अंतर से पराजित हुए थे. भृगुनाथ प्रसाद अपने किशोरावस्था से ही जनसंघी थे. उन्होंने अपने पुरे जीवन काल में भारतीय जनता पार्टीहोड़ किसी भी दूसरी पार्टी का कभी समर्थन नहीं किया और ना ही कभी दुसरे दल में जाने की कोशिश की.
भृगुनाथ प्रसाद के निधन पर स्थानीय भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव और सदर भाजपा विधायक व्यासदेव प्रसाद समेत जिले के सभी भाजपा नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
Comments are closed.