सहरसा : सड़क किनारे से महिला का शव बरामद
राजा कुमार
सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव में एक महिला की सड़क किनारे से शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. घटना बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव की बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी अनुसार, शुक्रवार की अलहे सुबह मृतक महिला सिला देवी 50 वर्षीय के घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर सहरसा मुख्यमार्ग सड़क पर शव को देखकर लोगों से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महिला के गले के ऊपर कुछ निशान है उसके गले एवं नाक कान से जेवर भी नहीं है. जिससे लगता है कि किसी ने उसे मार कर फेक दिया है.
बताया जाता है कि सुबह जब ग्रामीणों ने शौच करने के लिये निकले तो शव को बीच सड़क पर पड़ा हुआ देखा. मृतक महिला की चप्पल एक खेत में पड़ा हुआ था. जिसको लेकर ग्रामीणों में तरह- तरह की बाते सामने में आ रहा था. जिसके बाद जंगल में लगी आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. वहीं घटना की जानकारी ग्रामीणों ने बिहरा थाना को भी दी.
मृतक के पति जीतन ठाकुर ने कहा कि मेरी पत्नी मार्निंग वाक पर निकली थी जिसमें आज उनकी शव लोगों ने सड़क किनारे से देखा. मालूम हो कि सुबह का समय होने के कारण शीला देबी को किसी ने उस समय नही देखा लेकिन जैसे ही कुछ समय बाद अन्य लोग भी घर से बाहर सौच को निकले तो सड़क किनारे शिला देबी पड़ी हुई तो और उनकी मौत हो चुकी थी.
हालांकि मौत के बाद क्षेत्रों में कैसे मौत हुई किसने मारा घर से बाहर कैसे निकली विभिन्न तरह के बातें लोग आपस में करने लगे. मृतक के पुत्र बलराम ठाकुर ने बताया कि मेरी मां की गाला दबाकर हत्या कर दिया गया है और चप्पल एक खेत में मिला. उनके नाक कान में पहने हुए जेवर खुला हुआ था. गले में कुछ दबाने के निशान भी लग रहा है.
वहीं मौके पर पुलिस पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया. बिहरा थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि सत्तर गांव में एक 50 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ है जो कि हार्ट अटैक का मामला प्रथम दृष्टया लगता है. महिला सुबह शौच आदि के लिए गयी थी उसी समय उसको हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गयी. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विशेष जानकारी मिल पायेगी.
Comments are closed.