Abhi Bharat

नवादा : शहर में जगह-जगह लगा कूड़ों का अंबार, नगर परिषद द्वारा नहीं हो रही सफाई

सन्नी भगत

नवादा में नगर परिषद की सफाई व्यवस्था को ले शहर में रहने वाले लोग काफी परेशान है. अक्सर परिषद के अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी जाती है कि सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन यह प्रयास कब सफलीभूत होगा. शहरवासी इसका जवाब नगर परिषद से पूछ रहे है.

जी हां, हालात यह है कि इन दिनों शहर के सभी वार्डा से लेकर गलियों तक कूड़े का ढेर लगा हुआ है. लेकिन इसको लेकर किसी का भी ध्यान अभीतक नहीं गया है. चाहे वह पैदल यात्री हो या वाहन से चलने वाले लोग. सभी को परेशानियां उठानी पड़ रही है.

बता दें कि शहर के मेन रोड, गोलारोड, कचहरी रोड , विजय बाज़ार व स्टेशन रोड आदि सभी मुहल्लों की लगभग एक ही जैसी स्थित बनी हुई है. हर जगह कड़े और कचरे का अंबार लगा हुआ है लेकिन कहीं भी नगर परिषद के सफ़ाई कर्मी नजर नहीं आते हैं. वहीं नगर परिषद में इसकी शिकायत किये जाने के बावजूद नगर परिषद के पार्षद, उपसभापति और सभापति से लेकर कार्यपालक पदाधिकारी अपने कानो में तेल डालकर बैठे हुए हैं.

You might also like

Comments are closed.