बेगूसराय : एके-47 व एसएलआर की गोलियों और हथियारों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
पिंकल कुमार
बेगूसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एके-47 और एसएलआर की गोलियों व आर्म्स के साथ चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि जिला पुलिस इन दिनों अपराधियों की पुंगी बजाने में लगी है. एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वांडेड अपराधी पप्पू पासवान को दिल्ली से अरेस्ट कर लिया.
विभिन्न थानों में पप्पू पर हत्या रंगदारी, लूट, रॉबरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पिछले कई वर्षों से पुलिस को पप्पू की तलाश थी अंततः पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे दिल्ली से अरेस्ट कर लिया. वहीं दूसरी कार्रवाई में बलिया डीएसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व गठित टीम ने साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के मुसेचक में दिलीप यादव के घर से एक नही दो नही बल्कि पूरे 210 राउंड गोली समेत एक देशी सिक्सर और चार पिस्तौल बरामद किया है.
एसपी के मुताबिक बरामद गोलियों में प्रतिबंधित एसएलआर का 69, थ्री फिपटीन बोर के 97, एके-47 की 44 गोलियां शामिल है. इसके अलावे रामदीरी के पूर्व मुखिया मुन्ना सिंह एवं कोर्ट कैंपस मामले का आरोपी गुलशन कुमार को एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर एडिशनल एसपी मनोज तिवारी एवं ऑपरेशन एएसपी अमृतेश कुमार ने हरर्ख से अरेस्ट किया है जिसके पास से तीन देशी कट्टा, 23 गोली भी मिले हैं. गुलशन पर तकरीबन आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी शहर में नाम बदल कर रेंटर के रूप में रहते थे. बहरहाल, इस कार्रवाई से जहां पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है वहीं आमलोगों ने राहत की सांस ली है.
Comments are closed.