नवादा : दुर्गा पूजा में शांति व सद्भाव को लेकर पुलिस ने शहर में किया फ्लैग मार्च
सन्नी भगत
नवादा में पर्व-त्योहार के मौके पर शहर में शांति व सद्भाव बनाए रखने व लोगों के बीच सुरक्षा की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से मंगलवार को फ्लैग मार्च किया गया.
इस दौरान प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए हर स्तर की व्यवस्था पर अपनी नजर रखी. फ्लैग मार्च में एएसपी अभियान आलोक कुमार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, टाउन इंस्पेक्टर अंजनी कुमार व बुंदेलखंड थाने के प्रभारी साजिद अख़्तर समेत स्वाट, सीआरपीएफ़ व कोबरा की टीम शामिल थी.
बता दें कि समाहरणालय से शुरू हुआ फ्लैग मार्च शहर के इन्द्रा चौक, प्रजातंत्र चौक, तीन नंबर स्टैंड, कचहरी रोड, पटेल नगर, बुंदेल खंड, मस्तान गंज, भदौनि, गोंदापूर, नया पुल, गढ़ पर, यमुना पथ होते हुए शहर के विभिन्न इलाके से गुजरा. वहीं फ्लैग मार्च में आगे-आगे चल रह्रे सदर एसडीओ व एएसपी ने इस दौरान शहरवासियों को आपसी भाईचारा कायम रखते हुए शांति व सदभाव के माहौल में दुर्गापूजा का त्योहार मनाने की सीख दी.
Comments are closed.