गोपालगंज : नहर से मगरमच्छ निकलने से सनसनी

सुशील श्रीवास्तव
गोपालगंज में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने भंगाहा गांव के नहर में एक मगरमच्छ को तैरते देखा. मगरमच्छ को देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण नहर के पास पहुंच गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर नहर से बाहर निकाल कर मगरमच्छ को अपने कब्जे में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक पंचदेवरी प्रखंड के भंगाहा गांव में गंडक नहर में आज रविवार को मगरमच्छ दिखाई दिया .इस मगरमच्छ का साइज करीब 6 फीट लंबा है . ग्रामीणों का आशंका है कि गंडक नदी से बहकर यह मगरमच्छ नहर में पहुंच गया है.
बहरहाल मगरमच्छ मिलने के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों के अनुसार, हो सकता है कि और भी कहीं और मगरमच्छ की संख्या हो जो कभी भी इस गांव में पहुंच कर नुकसान पंहुचा सकते है.
Comments are closed.