चाईबासा : कोल्हान में झामुमो कार्यकर्ताओं ने पार्टी में की बगावत, जगन्नाथपुर में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता दो भाग में बटें
संतोष वर्मा
कोल्हान में झामुमो कार्यकर्ताओं ने पार्टी में बगावत कर दिया है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दो भागों में बंट गए हैं. पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आक्रोश, नाराजगी और गुटबाजी अब खुलकर सामने आ गया है. कोल्हान में पार्टी के तीन विधायक और कई बडे नेता भी बगावत में शामिल है. लेकिन वे अभी पर्दे के पीछे हैं और पार्टी आलाकमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि कोल्हान में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के इस बगावत से पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के संघर्ष यात्रा को तगडा झटका लगा है. जिन कार्यकर्ताओं के बूते हेमंत ने कोल्हान में अपनी पार्टी के चट्टानी एकता और मजबूत संगठन का दावा ठोंक सत्ता तक पहुंचने का सपना देखा, उसी में एकता न सिर्फ दरार पड़ गया है बल्कि सपना भी बिखरता दिख रहा है. दरअसल, कोल्हान झामुमो में कार्यकर्ताओं का यह बगावती तेवर प सिंहभूम जिला अध्यक्ष भुनेश्वर महतो को लेकर सामने आया है. जिला अध्यक्ष के कार्यशैली के परेशान न सिर्फ पार्टी के नेता हैं, बल्कि कई विधायक भी खासे नाराज है, जिसकी जानकारी हेमंत सोरेन भली-भांति है. जिला अध्यक्ष की गुटबाजी हेमंत सोरेन के संघर्ष यात्रा के दौरान मनोहरपुर और चक्रधरपुर विधानसभा दौरे के दौरान भी दिखा. जब जिला अध्यक्ष के समर्थकों ने चक्रधरपुर के विधायक शशिभूषण सामड के पोस्टर को फाडा. लेकिन आज झामुमो नेताओं का बगावती तेवर खुलकर तब सामने आ गया, जब जिला अध्यक्ष ने नोवामुंडी प्रखंड के अध्यक्ष पंकज सिंह को बगैर किसी सूचना के हटा दिया और उनकी जगह 6 माह पूर्व भाजपा से झामुमो में आए एक नवसिखिए को प्रखंड अध्यक्ष बना दिया. वह भी तब जब नोवामुंडी में दर्जनों ऐसे नेता हैं, जो 25-30 साल से झामुमो का झंडा ढोते आ रहे हैं.
प्रखंड अध्यक्ष पद से हटाएं गए पंकज सिंह के समर्थन में पूरे जगन्नाथपुर विधानसभा के सभी सीनियर लीडर एकजूट हो गए, जिन्हें तीन विधायक दीपक विरूआ, जोबा मांझी, शशिभूषण सामड और जगन्नाथपुर के पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबेंगा का भी पूरा समर्थन है. जगन्नाथपुर विधानसभा के सभी नेताओं ने एक स्वर में जिला अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगाते भाजपा का एजेंट बताया और हेमंत सोरेन से हटाने की मांग की है. जिला अध्यक्ष के नहीं हटाएं जाने पर किसी हद तक जाने की भी चेतावनी भी दी है.
Comments are closed.