Abhi Bharat

सहरसा : तीन दिवसीय श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव प्रारंभ, पीएचइडी मंत्री और आपदा प्रबंधन मंत्री ने किया उद्घाटन

राजा कुमार

सहरसा जिले के महिषी प्रखंड में होने वाले तीन दिवसीय श्री उग्रतारा सांस्कृतिक महोत्सव का हुआ उदघाटन पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा, आपदा प्रबंधन मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने सम्मलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया किया.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारी संख्या में लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कड़ी सुरक्षा के बीच शांतीपूर्ण रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान भारीमात्रा में सुरक्षाबल को भी तैनात किया गया है. वही पर तीन दिवसीय कार्यक्रम है जो शनिवार तक चलेगा. कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों के लिए वैदपीठ के छात्रों ने संस्कृत में वैदपाठ से शुरू किया. उसके बाद स्वरांजली के कलाकारों के द्वारा स्वागत गान और नृत्य की प्रस्तुती की गई. उद्घाटन के बाद तीन दिनों तक नामचीन कलाकारों द्वारा प्रस्तुती दी जायेगी. इस महोत्सव को पहली बार 2011 में माननीय मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उद्घाटन किये थे और तब से लेकर आज तक उग्रतारा महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव में विभागीय स्टॉल भी लगाये गये है और विभागीय स्टॉल लगाकर सरकार की सारी योजनाओं जानकारी भी दी जा रही है. इस कार्क्रम में पहली बार सिरकत करने आये लोक स्वस्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि ये महोत्सव बहुत महत्वपूर्ण महोत्सव है ये महोत्सव भारत स्तर पर असाधारण महोत्सव है यहाँ आकर गौरवान्वित है और यहाँ आकर रौशनी मिलेगी. चूकी सनातन संस्कृति जो पुरे देश में समाप्त हो चुकी थी तो शंकराचार्य ने यहीं से उदघोष किया था जो भारतीय सांस्कृतिक स्थल है जो पवित्रम स्थल है.

इस मौके पर कोसी प्रमंडल की आयुक्त डॉ सफीना ए एन, डीएम शैलजा शर्मा, एसपी राकेश कुमार, डीडीसी राजेश कुमार सिंह, न्यास परिषद के सचिव प्रमिल कुमार मिश्र, एसडीओ शम्भूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी सहित प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.