Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में प्रभारी हेडमास्टर के कार्यशैली के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा, आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल पोखरा में प्रभारी हेडमास्टर के कार्यशैली व अभ्रद्र आचरण के खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. ग्रामीण हेडमास्टर के कार्यशैली से इतने क्षुब्ध थे कि उन्होंने स्कूल में ताला तक बंद कर दिया और शिक्षकों के स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया.

बता दें कि प्रार्थना सत्र के समय ही छात्रों के साथ शिक्षको को स्कूल में प्रवेश पर रोक लगाई. ग्रामीणों के कड़े तेवर देख विद्यालय के शिक्षक चुप चाप खड़े नजर आए. ग्रामीणों ने स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर सुनील कुमार पर कई संगीन आरोप लगाते हुए बताया कि स्कूल में पठन पाठन पूरी तरह खत्म है, शिक्षा के नाम पर इस स्कूल मे बंदरबाट लगा रहता है. स्कूल मे आनिमताओं का घोर अभाव है, स्कूल के शिक्षक अपनी मर्जी के अनुसार स्कूल आते है और जाते है. एमडीएम सहित स्कूल के सभी योजनाओं में लूट मची है. हेडमास्टर को छात्रों के भविष्य की कोई चिंता और वरीय अधिकारियों से जड़ा भी भय नहीं है.आक्रोशित ग्रामीण हेडमास्टर सुनील सिंह और सभी स्कूल के शिक्षकों को हटाने पर अड़े रहे. उनका कहना था कि जब तक लापरवाह इन सभी शिक्षक को यहां से हटाया नहीं जाता, तब तक स्कूल में ताला बंद रहेगा.

वहीं घटना की सुचना पाकर बीडीओ नन्द कुमार साह और बीईओ राज कुमार मांझी सर्किल इंस्पेक्टर अकील अहमद, एसआई प्रदीप कुमार, एसआई प्रमोद दास स्कूल पहुँचे तथा उग्र ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत करने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग को पूरा किये जाने तक ताला खोलने को तैयार नहीं हुए. तब बीईओ व बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से स्कूल से हटाकर अन्यत्र भेज दिया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.