Abhi Bharat

कुशीनगर : शातिर टप्पेबाज नौ लुटरे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नरायण मिश्र द्वारा छेड़ी गयी जंग में अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोबिन्द के कुशल पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कसया ओमपाल सिह के नेतृत्व में सोमवार को हाटा कोतवाली पुलिस को सुबह हाटा कस्बा देवरिया मोड़ के पास नौ अपराधियो को तीन मोटरसाइकिल, दो अदद कट्टा व 315 बोर के कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तारी के दौरान गिरफ्तार अपराधियो द्वारा पुलिस बल पर फायर भी किया गया, लेकिन पुलिस कर्मी बाल बाल बच निकले. पकड़े गये अपराधी डेरा डाल कर रहते हैं. वर्तमान में देवरिया शहर में अपना डेरा डाले है. पकड़े गए अपराधियो ने अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया की इन्होंने जनपद के कई थाना क्षेत्रो में टप्पेबाजी औऱ चोरी लूट किया है. जिसमे हाटा कोतवाली में अभी दस रोज़ पहले,कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बीस रोज पहले घटनाएं कर चुके है. अभियुक्तो के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल फैशन प्रो बरामद हुआ,इसके साथ ही इन लोगो के पास से दो अन्य मोटरसाइकिल भी मिली है, जिनका नम्बर फर्जी है. ये लोग फर्जी नम्बर प्लेट लगा कर चोरी और लूट की घटना का अंजाम दिया करते थे. जिससे इनका पहचान छिपा रहता था.

बता दें कि पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट और चोरी की 46 हजार रुपये नगद, तीन अदद मोटरसाइकिल, दो अदद कट्टा, एक खोखा, एक जिंदा कारतुस 315 बोर, आधार कार्ड, पैनकार्ड, तीन मोबाइल, फाइटर बरामद किए हैं. पुलिस की इस छापेमारी दल में प्रभारी निरीक्षक हाटा गजेंद्र राय, उप निरीक्षक महेंद्र चतुर्वेदी, निरंजन राय, रबिन्द्र यादव, आरक्षी गोबिंद यादव, विनय कुमार, ऋषि पटेल शामिल थे.

You might also like

Comments are closed.