Abhi Bharat

नवादा : बेस कैंप हमले का आरोपी नक्सली महेश यादव चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

सन्नी भगत

नवादा बेस कैंप हमले का आरोपी नक्सली महेश यादव को औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र के चांदबिघा गांव से पटना एसटीएफ ने गिरफ्तार किया. जिसके बाद नवादा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

बता दें कि रफीगंज थाना के चांदबिघा गांव के हार्डकोर नक्सली को पटना एसटीएफ ने गुप्त छापेमारी कर गिरफ्तार किया था. नक्सली महेश यादव सिरदला थाना कांड संख्या 264/16 में नामजद अभियुक्त है. इस कांड में शामिल कुल 63 माओवादियों पर सिरदला थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में अब तक कुल 17 नक्सलियों को पकड़ा गया है एवं 3 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. फिलहाल, गिरफ्तार नक्सली को पुलिस अभिरक्षा में न्यायलय भेज दिया गया है.

लेवी की मांग को लेकर निर्माणधीन खरौंध रेलवे स्टेशन पर पुल निर्माण कर रहे एजेंसी मेसर्स विनोद कंट्रक्शन की पोकलेन मशीन, मिक्सर मशीन, स्कार्पियो, बोलेरो को फूंक दिया गया था.

You might also like

Comments are closed.