पति से हुआ विवाद तो पत्नी ने पंखे से लगायी फांसी
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र के चटेया गांव मे शुक्रवार को एक महिला द्वारा फांसी लगाकर संदिग्ध स्थिति मे आत्म हत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है. घटना के बाद इलाके मे विभिन्न प्रकार की चर्चाओ का बाजार गर्म है.
मिली सूचना के मुताबिक, छपरा जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बसरा गांव निवासी नागेन्द्र यादव की बेटी रिंकी कुमारी की शादी 6 वर्ष पूर्व हिन्दु रीति-रिवाजो के साथ सिसवन थाना क्षेत्र के चढे़या गांव निवासी रवि यादव के साथ संपन्न हुई थी. शादी के बाद दोनो पति-पत्नी काफी प्यार व मिल्लत के साथ रह रहे थे. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इधर दो-तीन दिनो से दोनो मे मामुली बात को लेकर विवाद चल रहा था, आज पूर्वाहन लगभग 12 बजे जब परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर किसी काम मे चले गए थे उस दौरान रिंकी देवी ने घर का दरवाजा बंद कर पंखा से लटक कर आत्म हत्या कर ली.
जब घर की महिलाएं वापस आई तो दरवाजा को बंद पाया. फिर आसपास के लोगो को बुलाया गया व दरवाजा तोड़ा गया तो रिंकी घर के पंखे से लटक रही थी. परिजनो व आसपास के लोगो ने आनन-फानन मे शव को नीचे उतारा तथा घटना की सूचना पुलिस व मृतिका के मायके वालो को दी गई. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार ने सशस्त्र बलो के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टर्माटम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के बाद समूचे इलाके मे विभिन्न प्रकार के चर्चाओ को बाजार गर्म है. कुछ लोगो का कहना है कि उक्त महिला ने पति के विवाद के चलते आत्म हत्या की है तो कुछ अन्य कारणो से मौत बता रहे हैं. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अभी किसी भी प्रकार का आवेदन प्राप्त नही हुआ है. उन्होने कहा कि मामला जांच का विषय है. मृतका के गले मे फांसी का निशान था, जिससे यह साबित हो रहा है कि मौत फांसी लगाने के कारण ही हुई है.
Comments are closed.