बेगूसराय : प्राइवेट शिक्षक की हत्या के विरोध में जाप ने किया उग्र प्रदर्शन
पिंकल कुमार
बेगूसराय में पिछले दिनों प्राइवेट शिक्षक अनिल कुमार सिंह की निर्मम हत्या पर आक्रोशित हुए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को वीर कुंवर सिंह चौक से ट्रैफिक चौक तक आक्रोश मार्च निकालकर आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. वहीं जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर की नारेबाजी.
प्रदर्शनकारियों ने कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताते 60 घंटे के अंदर अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क जाम का अल्टीमेटम दिया. कार्यकर्ताओं का क्रांतिकारी जत्था एससी एसटी जिला अध्यक्ष मुकेश पासवान और युवा मोर्चा जिला सचिव धनंजय सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन के विरोध में गगनभेदी नारे बाजी करता हुआ वीर कुंवर सिंह चौक से निकला और लोहिया नगर रेलवे गेट होते हुए ट्रैफिक चौक पहुंचा. जहां जन अधिकार पार्टी जिला कोषाध्यक्ष अमित प्रभाकरण की अध्यक्षता में एक सभा हुई. आयोजित सभा को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान और जन अधिकार छात्र परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में कानून व्यवस्था रसातल में पहुंच गई है. आज तक अपराधी इतनी मर्यादा रखते थे। कम से कम शिक्षक पर हमला नहीं करते थे. शिक्षक की निर्मम हत्या से मानवता शर्मसार हो गई है. हमारा संगठन प्राइवेट शिक्षक अनिल कुमार सिंह के परिजनों को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग करता है. वहीं आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू और युवा मोर्चा संयोजक कर्मवीर सिंह ने कहा कि जिले में अपराध चरमोत्कर्ष पर है. जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री अपराधियों से पितृ पक्ष में अपराध रोकने की अपील करते दिख रहे हैं. सरकार पूरी तरह से अपराधियों के आगे नतमस्तक हो चुकी है. ऐसे में कब किसकी हत्या हो जाएगी कुछ कहा नहीं जा सकता. हमारा संगठन शीघ्र अतिशीघ्र हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करता है. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार और sc-st प्रदेश महासचिव बाँकेश पासवान ने कहा कि अगर 60 घंटे के अंदर प्राइवेट शिक्षक अनिल कुमार सिंह के हत्यारे गिरफ्तार नहीं होते हैं तो जन अधिकार पार्टी सड़क जाम करने का काम करेगी। कानून-व्यवस्था बिगड़ने की सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन के ऊपर होगी.
सभा का संचालन युवा शक्ति के नेता सुभाष प्रियदर्शी ने किया. मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार बछवारा एससी-एसटी प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, युवा मोर्चा जिला संयोजक कर्मवीर सिंह, जन अधिकार पार्टी जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार, जन अधिकार छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, अजय कुमार, प्रशांत कुमार, एससी-एसटी जिला अध्यक्ष मुकेश पासवान, सुभाष प्रियदर्शी, सुनील कुमार, राहुल कुमार, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद असर फुल व रोहित कुमार के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Comments are closed.