बेगूसराय : जदयू का महादलित जिला सम्मेलन आयोजित, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने की शिरकत
नूर आलम
महात्मा गांधी के बाद अगर दलित महादलित व अति पिछड़ा समुदाय के जातियों के लिए अगर किसी नेता ने चिंता किया है, तो उसका एकमात्र नाम है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का. उन्होंने दलित महादलित समुदाय के जातियों को आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से सबल बनाने के लिए बिहार की सत्ता 2005 में संभालने के बाद वो दिन रात उनके लिए काम कर रहे हैं. ये बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता अशोक कुमार चौधरी ने बुधवार को दिनकर कला भवन में दलित महादलित जदयू के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा 21वी सदी का बिहार नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत कर आप लोग उन्हें बनाने का काम करें. अगर कोई दूसरे दलों के नेता आपको अगर वरगलाने का काम करते हैं, तो आप उनसे तुरंत पूछिए कि महादलित समुदाय जाति के उत्थान के लिए आप ने क्या काम किया है. नीतीश कुमार की सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देकर दलित परिवार के बेटी को जिला परिषद के चेयरमैन, प्रखंड के प्रमुख, पंचायत के मुखिया, सरपंच, गाँव में वार्ड और पंच बनाने का काम किया है. उन्होंने इस मौके पर दलित महादलित के लोगों को सचेत करते हुए आह्वान किया कि आने वाले बिहार के 21वीं सदी को खुशहाल अगर आपलोग मिलकर बनाना चाहते हैं, तो ऐसे ही नेतृत्व करने वाले नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत कर उन्हें बनाने का काम करे.
वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष भूमि पाल राय ने कहा वर्ष 1990 में बिहार कैसा था जो आप सभी जानते हैं. उस समय दलित और महादलित पर किस तरह से अत्याचार होता था. वह आप लोगों से छुपा हुआ नहीं है. नीतीश कुमार ने दलित महादलित और अति पिछड़ा जाति को मजबूत बनाने के साथ ही उनको मुख्यधारा से जोड़ने का काम पिछले 13 वर्षों से किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता और मंच का संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष ने की.
इस सम्मेलन को पूर्व सदस्य महादलित आयोग के तूफानी राम, प्रदेश उपाध्यक्ष महादलित के हेमराज राम, प्रदेश के नेता गरीब दास तांती, प्रदेश महासचिव रुदल राय, बेगूसराय जिला के संगठन प्रभारी दुर्गेश राय, सम्मेलन के प्रभारी नवीश नवेन्दु, उपेंद्र पासवान, जिला महादलित के अध्यक्ष उमेश सदा, दलित के अध्यक्ष अरविंद पासवान, राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी युवा जदयू के रंजीत कुमार झा, पूर्व मुखिया विनोद मल्लिक, मनोज, राम नंदन पासवान, प्रवक्ता अरुण महतो समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.
धन्यवाद ज्ञापन जदयू नेता पंकज कुमार ने किया. सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि व पूर्व मंत्री अशोक कुमार चौधरी, राष्ट्रीय सचिव रविंद्र सिंह, समेत अन्य प्रदेश के नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर मंच पर सभी उपस्थित प्रदेश के नेताओं का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर पार्टी के कार्यकर्ता व अन्य लोगों ने मिलकर किया.
Comments are closed.