सीवान सदर अस्पताल में सुबह से कर रही एक लाश पुलिस का इन्तेजार, नहीं आ रही पुलिस
सीवान में एकबार फिर खाकी वर्दी की लालफीता शाही देखने को मिली है. जहाँ सदर अस्पताल में एक लावारिश मरीज की क्षय रोग से मौत हो जाने के बाद अस्पताल प्रशासन शहर के नगर और मुफस्सिल दोनों थानों की पुलिस को लगातार सुचना भेजता रहा लेकिन देर शाम तक किसी भी थाने की पुलिस लावारिश शव का रिकार्ड रखने के लिए पोस्टमार्टम कराने अस्पताल नहीं पहुंची. नतीजतन, मरने के बाद भी एक इंसान का शव लावारिश बन सदर अस्पताल में बेड पर पड़ा हुआ है.
Comments are closed.