बेगूसराय : अतिक्रमित भूमि खाली कराये जाने के विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम और हंगामा
नूर आलम
बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित जानीपुर नवटोलिया के समीप एनएच किनारे बसे लोगों ने अपने घर उजाडे जाने के विरोध में रविवार को एनएच 31 को करीब 1 घंटे से अधिक तक जाम कर आवागमन को ठप कर दिया. स्थानीय प्रशासन के खिलाफ गुस्साये जानीपुर नवटोलिया के दर्जनों महिला-पुरुष, बच्चे-बूढ़े लाल झंडा लेकर एनएच 31 को जानीपुर के समीप सड़क जाम किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जाम का नेतृत्व कर रहे लोगों में जानीपुर नवटोलिया की रंजू देवी, संजू देवी, प्रमिला देवी, रेखा देवी आदि ने बताया कि हम लोगों का घर एनएच किनारे सरकारी जमीन पर करीब 80 वर्ष पूर्व से ही बना हुआ है. जिसे बलिया के कुछ व्यापारियों द्वारा तोड़कर भगाने का प्रयास किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि रविवार को पुलिस का सहयोग लेकर कुछ व्यापारी जमीन पर पहुंचकर गांव के ही महेश चौधरी का घर तोड़ कर उसमें रखे सामान को बाहर फेंक दिया. जिसके विरोध में हमलोगों ने एनएच जाम किया है.
वहीं जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी विपिन कुमार सिंह, धर्म राजपाल, सीओ अमृतराज बंधु दर्जनों पुलिस बल के साथ एनएच 31 स्थित जानीपुर के समीप पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. आक्रोशित लोग पदाधिकारियों से घर तोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
Comments are closed.