हसनपुरा के अरंडा से पांच कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग और पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद शराब कारोबारी शराब के कारोबार से हाथ निकालने को तैयार नहीं हो रह हैं. पुलिस और एक्साईज विभाग जितनी सख्ती करते जा रहे हैं शराब कारोबारी भी नित्य नयी तरीको और साधनों से शराब के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. रोजाना कहीं न कही से शराब की बरामदगी हो रही है तो शराब कारोबारी और तस्कर भी गिरफ्तार हो रहे हैं लेकिन इस सबका शराब के अवैध व्यवसाय से जुड़े लोगो पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और वे बेधड़क शराब का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. गुरूवार को सीवान जिले के मजहरुल हक नगर थाना पुलिस ने ऐसे ही एक शराब कारोबारी को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया.
बता दे की एमएचनगर थाना क्षेत्र के अरण्डा गुमटी के पास गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार प्रातः करीब 3:20 पर थानाप्रभारी अरुण कुमार सिंह, गस्ती पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद उराँव व पुलिस बलो के साथ छापेमारी की. जहाँ अरण्डा निवासी स्व सरयू चौधरी के पुत्र मदन चौधरी (50) को 5 कार्टून में रखे 180 एमएल की 240 बोतल रॉयल जेनरल ब्रांड की 43 लीटर रिज़र्व विस्की के साथ गिरफ्तार किया गया.
इस बाबत थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सुचना मिली थी की 5 कार्टून विदेशी शराब का खेप अरण्डा गुमटी के पास पहुचा है. सुचना मिलते ही की गई छापेमारी में पुलिस को ये सफलता हाथ लगी.
Read Also :
Comments are closed.