गोपालगंज : जब्त शराब पर चली जेसीबी मशीन, 20 हजार लीटर से ज्यादा शराब को किया गया नष्ट
सुशील श्रीवास्तव
https://youtu.be/iti2e31CxQo
सीएम नीतीश के निर्देश के बाद गोपालगंज में भी जब्त किये गए शराब को नष्ट करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. जिले में आगामी 02 अक्टूबर तक हर हाल में जब्त किये गए शराब को नष्ट कर देना है. इस कड़ी में गोपालगंज में बीते एक सप्ताह में करीब 70 हजार लीटर से ज्यादा शराब को नष्ट कर दिया गया है.
शनिवार को भी जिले में शराब विनिष्टीकरण का दौर दिन भर चलता रहा. यहाँ बरौली, हथुआ, मीरगंज, भोरे, फुलवरिया, उचकागांव सहित आधा दर्जन से ज्यादा थानों में जब्त शराब को नष्ट किया गया. बरौली थाना परिसर में ही जेसीबी से शराब को क्रश कर विनष्टीकरण किया गया. जबकि हथुआ अनुमंडल के आधा दर्जन थानों के द्वारा जब्त शराब को हथुआ के सबेया हवाई पट्टी के खुले मैदान में बड़ा गड्ढा खोदकर उसमे शराब को नष्ट किया गया. नष्ट किये शराब में देशी, विदेशी शराब के अलावा स्प्रिट भी था. जिसे गड्ढे में बहाया गया.
नष्ट करने के बाद विनष्टीकरण स्थल पर चौबीस घंटे के लिए जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अकेले कल शनिवार को करीब 20 हजार लीटर से ज्यादा शराब को नष्ट किया गया.
Comments are closed.