बख्तियारपुर : नुनुवती जगदेव सिंह महाविद्यालय में स्नातक पार्ट थ्री का एडमिट कार्ड नही मिलने से नाराज छात्रों ने किया हंगामा-प्रदर्शन
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
शनिवार की दोपहर बख्तियारपुर नुनुवती कॉलेज में जबरदस्त हंगामा हुआ. आक्रोशित छात्रों में बख्तियारपुर मोड़ पर छात्रों ने जमकर बवाल काटा. छात्रों के आक्रोश के कारण सड़कों पर भयंकर जाम लग गया और आक्रोशित छात्रों ने आगजनी भी की और जमकर नारेबाजी भी की.
छात्र आक्रोशित होकर एनएच 31 को जाम कर दिए और वरीय पदाधिकारी की मौके पर आने की मांग कर रहे थे. छात्र द्वारा लगाए गए जाम में वाहनों की लंबी कतार लग गई. छात्रों का कहना था कि उनका भविष्य अधर में पड़ गया है. वे स्नातक, पार्ट वन और पार्ट 2 इसी कॉलेज से किए हैं तो फिर पार्ट थर्ड कहां से करें. अगर मान्यता रद्द भी की गई तो स्नातक का जो नामांकन हुआ है उसकी पाठ्यक्रम पूरा किया जाए. नए नामांकन बंद हो परंतु जो पुराने हैं उन्हे कहीं दूसरे कॉलेज से फॉर्म सबमिट करवाकर एग्जाम में सम्मिलित किया जाए. अन्यथा उनका यह साल बेकार चला जाएगा.
गौरतलब है कि सूबे में इस तरह के कई महाविद्यालयों की मान्यता रद्द हो जाने के कारण प्रदर्शन हो रहे हैं. इससे कई लाख विद्यार्थियों को प्रभावित होगे. सूत्रों की माने तो 62 कॉलेज में लगभग 3 लाख विद्यार्थियों का मामला अटका हुआ है. अगर छात्रों को एडमिट कार्ड नही दिया गया तो उनका एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा जो छात्रों के भविष्य के लिए नुकसानदेह साबित होगा. अतः शिक्षा विभाग और प्रशासन को इस पर तुरन्त कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. ताकि प्रदेश के ऐसे लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर ना लगे और वे अपनी आगे की पढ़ाई नियमित ढंग से कर सकें.
Comments are closed.