बेगूसराय : अपराध पर नकेल कसने के लिए एसपी का बुलेट से रोड-रेड
पिंकल कुमार
बेगूसराय मे बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अब अपने ऐशो आराम को छोड़कर सड़को पर डयुटी करती नजर आऐगी. कुछ ऐसा ही नजरा शहर मे उस वक्त देखने को मिला जब बेगूसराय के एसपी आदित्य कुमार सड़को पर अपने बुलेट की सवारी करते नजर आए. इस दौरान एसपी के साथ अनका पुरा का पुरा काफिला मोटरसाईकिल से उनके पीछे पीछे था.
इस दौरान सड़के वही थी पर नजारा बदला बदला सा था. जगह जगह डयुटी पर तैनात पुलिस के जबान अचानक अपने एसपी और उनके काफिले को यूं देखकर अपने डयुटी को बखुबी अंजाम देते दिखे. लोगो मे भी अपने एसपी को इस रूप मे देखकर एक विष्वास जगा की अब पुुलिस उनकी रक्षा मे तत्पर है. बुलेट पर एसपी और उनके काले चस्मे के पीछे से अपराधियो पर धुरती नजर से अपराधीयो मे भी खुद के असुरक्षा की भावना जरूर नजर आई होगी.
एसपी आदित्य कुमार के मुताबिक अधिकतर अपराधी अब जेल मे बंद है. जो बाकि बचे तकरीबन 70 अपराधी है उसको पकड़ने के लिए अब पुलिस एैसी योजनाओ पर काम कर रही है. उसी क्रम में रामदिरी क्षेत्र के कुख्यात अपराधी गोलू सिंह के घर पर छापेमारी की गयी. एसपी ने बताया कि अब अपराध और अपराधियो पर नकेल कसने के लिए पुलिस जिला मे ऐसे अभियान की योजना बनाई है.
Comments are closed.