चाईबासा : चार ट्रैक्टर अवैध बालू के साथ तीन गिरफ्तार
संतोष वर्मा
पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के तान्तनगर ओपी थाना के खरकई नदी के किनारे मंगलवार को तड़के सुबह 5 बजे चाईबासा पुलिस, खनन विभाग और प्रशासन ने एक साथ संयुक्त रूप छापा मारा. छापेमारी में खरकई नदी के किनारे अवैध ढंग से बालू का उत्खनन कर ढुलाई करने के लिए खड़े 4 ट्रैक्टर को जब्त किया गया, वहीं तीन गिरफ्तार किए गए हैं.
सभी के खिलाफ मंझारी थाना में मामला दर्ज किया गया है. छापामारी दल में सदर डीएसपी अमर कुमार पांडेय, सदर एसडीओ परितोष कुमार ठाकुर और खनन विभाग के निरीक्षक मौजूद थे. गौरतलब है कि जिले में बालू का उत्खनन पर रोक है, लेकिन कई इलाकों में रात में बालू का अवैध ढंग से उत्खनन किया जा रहा है. कुछ दिन पहले भी तान्तनगर में अवैध बालू खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, जिसमें ट्रैक्टर के साथ कुछ लोग गिरफ्तार हुए थे.
वहीं सदर एसडीओ परितोष ठाकुर ने बताया कि जब जिले में बालु उठाव के लिए बालू घाटों का निलामी ही नही हुई तो फिर बालु घाटों से कैसे बालु का उठाव किया जा रहा है. एसडीओ परितोष ठाकुर ने यह भी बताया कि अवैध रूप से बालु का उठाव होने की सूचना चाईबासा पुलिस को मिली थी. इसी सूचना के आलोक में सदर अनुमंडल एसडीपीओ अमर कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में छापामारी कि गई है जिसमें चार ट्रैक्टर बालु सहित तीन चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.
वहीं सदर एसडीपीओ अमर कुमार पाण्डेय ने बताया की अवैध रूप बालु लाया जा रहा था, जिसे तांतनगर प्रखंड के एक पंचायत भवन से पकड़ा गया है. सभी वाहन जब्द किये गये है और तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.
Comments are closed.