सीवान में बड़े पैमाने पर डॉक्टरों का तबादला, स्थानांतरण समिति के अनुमोदन पर सीएस ने की कार्रवाई
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में बुधवार को सरकारी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सकों में बड़े पैमाने पर फेर बदल किया गया. स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से आ रही खबर के मुताबिक जिले के तक़रीबन दस डॉक्टरो का तबादला किया गया है. जिनमे छ: नियमित डॉक्टर और चार संविदा पर बहाल चिकित्सक हैं.
बता दे कि जिले के अस्पतालो मे पदस्थापित दस डॉक्टरो को इधर से उधर किया गया है. ट्रांसफर समिति के अनुमोदन के बाद सीएस डॉ शिवचन्द्र झा ने तबदले का आदेश जारी किय. जिन डॉक्टरो का ट्रांसफर किया गया है. उनमे छः नियमित व चार कांट्रेक्ट डॉक्टर हैं. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार, इसमे बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ रीता सिन्हा को सदर अस्पताल, महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ श्यामा शंकर कुमार को महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल महाराजगंज के डॉ राजेश सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महाराजगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरौली के डॉ वकील चौहान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर, मैरवा के डॉ दुर्गा प्रसाद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुठनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुठनी के डॉ सोनेलाल राय को बसंतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मैरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ ए ए गनी को हसनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मैरवा पीएचसी के ही कौशर आलम को सदर अस्पताल, पीएचसी पचरूखी के संतोष कुमार को पीएचसी हसनपुरा व पीएचसी हसनपुरा के अन्य डांक्टर को सिसवन पीएचसी में स्थानांतरित किया गयाहै.
Comments are closed.