बेगूसराय : मोहर्रम में शांति व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
पिंकल कुमार
बेगूसराय जिले में आगामी 22 सितंबर को होने वाले मुस्लिमों के महान पर्व मुहर्रम में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला पुलिस ने कमर कस ली है. एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि मुहर्रम के दौरान किसी भी तरह के कोई विवाद ना हो इसके लिए अभी से सादे लिबास में पुलिसकर्मी जगह-जगह घूम कर लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं.
वहीं जिले के सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. पर्व वाले दिन उन जगहों पर पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी. इसके साथ ही मुहर्रम के दौरान लोगों द्वारा शराब का किसी प्रकार का इस्तेमाल नहीं किया जाए इसको लेकर भी जोर-शोर से छापेमारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि जिले भर के सभी उपद्रवी लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
जगह-जगह बारी-बारी से पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. बुधवार को एएसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों एवं दर्जनों की संख्या में पुलिस बल ने शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान शहर की सभी मुख्य सड़कों पर फ्लैग मार्च किया गया.
एसपी ने कहा कि सभी सोशल साइटों पर पुलिस की खास निगाह है. विभाग का एक खास विंग सोशल साइट्स पर नजर रख रही है. उन्होंने कहा कि अगर वाट्सएप एवं फेसबुक के जरिए किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट सामने आएंगे तो पोस्ट डालने वालों के साथ-साथ वाट्सऐप ग्रुप के एडमिन के विरुद्ध भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा मुहर्रम के दौरान अगर किसी ने कानून को हाथ में लेकर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया तो उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
Comments are closed.