Abhi Bharat

चाईबासा : सारंडा के जंगल में वन विभाग का छापा, अवैध लकड़ी के साथ एक बोलेरो जब्त

संतोष वर्मा

चाईबासा में मंगलवार को गुप्त सुचना के आधार पर सारंड़ा वन विभाग के द्वारा सारंडा जंगल में छापारी कर अवैध रूप से ले जा रहें कीमती लकड़ी बरामद किया गया.

मालूम हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा वन क्षेत्र में लकड़ी की तस्करी करने वालों के मंसूबे पर कल रात पानी फिर गया। सारंडा वन प्रमंडल के घाटकुरी के पास वनकर्मियों और पुलिस बल की घेराबंदी के कारण तस्करों की गाड़ी एक नाले में फंस गई. वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने इस संदिग्ध वाहन को देख उसे सेडल गेट के पास ही रोकने की कोशिश की थी लेकिन तस्कर चकमा देकर वहां से वाहन को भगा ले गए. उसे रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने जब चारों ओर घेराबंदी कर दी तब एक नाले में फंसे वाहन को छोड़ तस्कर वहां से भाग खड़े हुए.

सारंडा के वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने जानकारी दी है कि बोलेरो संख्या ओडी 05 एए – 5473 को लकड़ियों के साथ जब्त कर गुवा वन क्षेत्र परिसर ले जाया गया है.

You might also like

Comments are closed.