चाईबासा : 25 एकड़ जमीन पर बनेगा उलीझाड़ी में मेडिकल कॉलेज, 23 सितंबर को प्रधानमंत्री करेगें ऑनलाइन शिलान्यास
संतोष वर्मा
चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबसे बड़ी योजना आयुष्मान भारत का जहां शुभारंभ 23 सितंबर को किया जायेगा, वहीं कोल्हान प्रमंडल के पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के उलीझाड़ी में बनने वाली मेडिकल कॉलेज निर्माण का भी अॉन लाईन शिलान्यास रांची से किया जायेगा. इधर इन सभी कार्यक्रम को जिलेवासियों तक सिधा प्रशाषरण लाईव दिखाने की तैयारी को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर कई जानकारी दी गई.
उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि आयुषमान भारत का शुभारंभ राज्य के राजधानी रांची से प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जाना है. साथ ही कोल्हान प्रमंडलीय चाईबासा जिलावासियों की वर्षो पुरानी मांग जो आज इस जिले के लिए अतिआवश्यक माना जाने वाली
सबसे बड़ी महत्वकांक्षी योजना मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास भी अॉन लाईन उसी दिन करेगें. उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि अयुष्मान भारत व मेडिकल कॉलेज शिलान्यास योजना का लाईव जिलावासी देख सकेंगे उसकी तैयारी की जा रही है. साथ ही यह बताया गया कि हर व्यक्ति का रांची पहुंचना संभव नहीं है इसलिए जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों की सुविधा के लिए टाटा कॉलेज चाईबासा में सिधा प्रशारण देखने का सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं जिले में कोल्हान प्रमंडलिय स्तर पर सहियाओं का एक सम्मेलन का आयोजन भी की जायेगा जिसमे पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला जिला के सभी सहियाएं भाग लेेेगी. एएनएम भी इस कार्यक्रम का लाईब देखने के लिए भाग लेगें. बताया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा जहां आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देगें. वहीं जिले के उलीझाड़ी में बनने वाली मेडिकल कॉलेज का सभी प्रकार का ब्यौरा व मॉडल तथा कागजी दस्तावेज भी दिखायेगें. बताया गया कि यहां के लोगों के लिए सबसे बड़ी उपहार होगी मेडिकल कॉलेज जो काफी पुरानी मांग थी उसे पुरा किया जायेगा.
उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि जिले में 86% लाभुक बीपीएल के श्रेणी में आते है और आयुष्मान योजना का लाभ साढ़े तीन लाख लोगों को मिलेगा, साथ ही 1350 प्रकार के बिमारी का जांच व ईलाज करा सकेगें इस योजना के तहत. देश के किसी भी चिकित्सा केंद्रों में ईलाज करा सकेगें.यह भी जानकारी दी गई की जिले का सदर अस्पताल तो सौ बेड़ की है, लेकिन जिले में बनने वाली नई मेडिकल कॉलेज में तीन सौ बेड़ की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यह भी बताया गया कि प्रधानमंत्री द्वारा स्वास्थय विभाग के कार्यो का भी जानकारी दिया जायेगा. मेडिकल कॉलेज का निर्माण होने के बाद जिले के छात्र छात्राएं भी इस कॉलेज में दाखिला ले सकेगें. करीबन जिले वार क्रम में स्थानिय जिला के कोटे में सौ से अधीक सिट मिल सकती है. जिले में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास के एक माह के अंतराल में निर्माण कार्य शुरू कर दी जायेगी. उपायुक्त अरवा राजकमल में जिले वासियों के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित की है. जिले में मेडिकल कॉलेज का र्निमाण के लिए उपायुक्त के बेहतर प्रयास से सभी कागजी दस्वेज व रिपोर्ट सरकार को उपलब्ध कराया जा चुका है.
Comments are closed.