Abhi Bharat

गया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व जगदेव प्रसाद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व उपेन्द्र नाथ वर्मा की प्रतिमा का किया अनावरण

अभिषेक श्रीवास्तव

गया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को स्व जगदेव प्रसाद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व उपेंद्र नाथ वर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया. गया के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर में स्व जगदेव प्रसाद की प्रतिमा और प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सामने स्थित दिग्घी तालाब परिसर में स्व उपेंद्र नाथ वर्मा की मूर्ति का मुख्यमंत्री ने अनावरण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वीकृत साढ़े तीन करोड़ रूपये की दिग्घी तालाब सौंदर्यीकरण योजना का षिलान्यास किया. इसके पूर्व मुख्यमंत्री गया एयरपोर्ट पहुॅचे जहाॅ स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नेताओं ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता एवं माला भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से विष्णुपद मंदिर पहुंचे जहाँ सबसे पहले उन्होंने पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने मंदिर प्रांगण का भ्रमण किया, इसी क्रम में उन्होंने देवघाट एवं सूर्यकुंड का निरीक्षण किया और पितृपक्ष मेला 2018 से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया. मंदिर भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पितृपक्ष मेले की तैयारी के संदर्भ में कई निर्देश दिए.

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री एवं गया जिले के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार, विधायक अभय कुमार सिन्हा, विधायक विनोद कुमार यादव, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी, प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव-सचिव, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य गणमान्य लोग एवं वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.