सीवान : डीएम ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान और नवनिर्मित पर्यवेक्षण गृह का किया औचक निरीक्षण
नागेन्द्र तिवारी
सीवान में गुरुवार को जिला पदाधिकारी सुश्री रंजीता ने शहर के फत्तेहपुर मोहल्ला स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का औचक निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कई प्रकार की कमियां को पाते हुए विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के संचालक को जमकर फटकार लगाई.
बता दें कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के निरीक्षण के दौरान वहां कई कमियां और खामियां पाई गई. संस्थान किशोर न्याय अधिनियम के न्यूनतम मानक को भी पूरा नहीं कर रहा है. वही बच्चों हेतु व्यवस्था अस्वास्थ्यकर पाई गई. संस्थान के बेड काफी गंदे और मेले-कुचैले पाए गए. वहीं रोकड़ बही भी उपस्थापित भी नहीं था. जिसके बाद डीएम ने संस्थान के संचालक को काफी फटकार लगाई.
वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा सीवान के नवनिर्मित पर्यवेक्षण गृह का भी निरीक्षण किया गया. जहां जिला पदाधिकारी द्वारा किए जा रहे कार्य पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई. उनके द्वारा भवन निर्माण में प्रयुक्त हो रही घटिया सामग्री का सैंपल संग्रह करने का निर्देश दिया गया. साथ ही एक इंजीनियर का तीन सदस्य दल बना उसकी जांच कराने का निर्देश दिया गया. संग्रहित सामग्री का लैब टेस्ट दो दिन के भीतर करा कर उसकी जानकारी भवदीय को देने तथा संबंधित अभियंता एवं संवेदक को कर आदेश की प्रति कल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. आदेश की प्रति उपलब्ध नहीं होने पर संबंधित संवेदक पर कार्रवाई करने हेतु संचिका उपस्थित रखने का निर्देश दिया गया.
Comments are closed.