पाकुड़ : चाइल्ड लाइन ने मनिरामपुर से भटके बच्चे को परिजनों से मिलाया
मक़सूद आलम
पाकुड़ में संस्था जन लोक कल्याण परिषद अंतर्गत संचालित चाइल्डलाइन पाकुड़ के द्वारा परिवार से भटके एक बच्चे को पुनः उनके परिवार से मिलाया गया. चाइल्ड लाइन के सेंटर कोऑर्डिनेटर कुंदन कुमार गोस्वामी से मिली जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के मनीरामपुर पंचायत अंतर्गत मनीरामपुर गांव निवासी स्वर्गीय फौजदारी शेख का 9 वर्षीय पुत्र भटक कर बर्धमान पहुंच गया था. जिसे बर्धमान चाइल्ड लाइन के सहयोग से बरामद किया गया.
गुरुवार को बर्धमान चाइल्ड लाइन के सदस्य पाकुड़ चाइल्ड लाइन के सेंटर कोऑर्डिनेटर कुंदन कुमार गोस्वामी ने बच्चे को प्राप्त किया और चाइल्ड लाइन के सदस्य विवेकानंद ठाकुर के सहयोग से बच्चे को बाल कल्याण समिति पाकुड़ के समक्ष प्रस्तुत किया. बाल कल्याण समिति ने बच्चे को उसके घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
बाल कल्याण समिति पाकुड़ के आदेशानुसार चाइल्ड लाइन की टीम ने बच्चे को उनके घर तक सकुशल पहुंचाया. बच्चे के घर लौटते ही परिवार के लोग काफी खुश हो गए. परिवार के सदस्यों ने चाइल्ड लाइन की टीम को धन्यवाद दिया.
Comments are closed.